डीडवाना : ज्वेलर्स अपहरण मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
ज्वेलर्स का अपहरण करने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामले में एक नाबालिग आरोपित को भी किया गया डिटेन
आरोपियों ने 4 अप्रैल को सुदरासन गांव से किया था ज्वेलर्स का अपहरण
युवक का अपहरण कर मांगी थी 10 लाख रुपए की फिरौती
अपहरण के अन्य आरोपितों की जारी है तलाश
डीडवाना जिले के ग्राम सुदरासन गांव से ज्वेलर्स के अपहरण के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मामले के तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है, वही एक नाबालिग आरोपी को डिटेन किया गया है। इनमें से दो आरोपितों की ज्वेलर्स का अपहरण करने में प्रमुख भूमिका थी, जबकि दो आरोपितो की रेकी करने में भूमिका थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा ने बताया कि 4 अप्रैल को रात को सुदरासन गांव निवासी रजत सोनी जब अपनी ज्वेलर्स की दुकान बंद करके घर की ओर जा रहा था, तभी एक कार में सवार होकर आए बदमाश, रजत सोनी को जबरन गाड़ी में डालकर अपहरण कर ले गए थे। बाद में बदमाशों ने ज्वेलर्स रजत सोनी के पिता से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी, इस मामले में पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी कर अपहरणकर्ताओं और पीड़ित ज्वेलर्स की तलाश शुरू की और केवल 5 घंटे के भीतर ही पीड़ित ज्वेलर्स रजत सोनी को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया था। हालांकि उस समय सभी बदमाश भागने में कामयाब हो गए।
इसके बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की और अलग-अलग टीमों का गठन कर जगह-जगह दबिश दी। इसके तहत गत दिवस पुलिस ने आरोपी आर्यन पारीक, महेंद्र सिंह व मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया, वहीं इस मामले में एक नाबालिग को भी डिटेन किया गया। उन्होंने बताया कि आर्यन पारीक और महेंद्र सिंह की रजत सोनी को किडनैप करने में प्रमुख भूमिका थी। यह दोनों उसी गाड़ी में सवार थे, जिसमें ज्वेलर्स का अपहरण किया गया था। जबकि मनीष कुमार व नाबालिग आरोपी ने पूरे घटनाक्रम की रेकी की थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी विजयपाल सिंह तीन अन्य आरोपी अभी भी फरार है, जिनकी सघनता से तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *