रामपुरा कोतवाली पुलिस ने युवक पर चाकूबाजी कर प्राणघातक हमला करने के 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार निकाला जुलूस
कोटा
शहर की रामपुरा कोतवाली पुलिस ने एक युवक पर मामूली बात पर चाकू से प्राण घातक हमला करने के मामले में 6 आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है। इनका पूरे इलाके में जुलूस भी निकाला गया
रामपुरा कोतवाली थाना अधिकारी महेश कुमार ने गुरुवार शाम सवा 5 बजे बताया कि फरियादी जहीन खान ने 7 अप्रेल को रिपोर्ट करवाई थी कि गाड़ी हटाने के मामूली विवाद पर उस पर अज्ञात व्यक्तियों ने चाकू से हमला किया पुलिस ने इस मामले में आरोपी अब्दुल सत्तार मोइनुद्दीन उर्फ गुर्जर सोहेल उर्फ बच्चा मोहम्मद आशिक उर्फ भोपाली आसिफ उर्फ तोतला शोएब खान उर्फ कालिया को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को से मौका वारदात स्थान पर भी ले जाया गया।पुलिस आरोपियों जे पूछताछ कर रही है।
बाइट महेश कुमार सीआई सीआई रामपुरा कोतवाली
