Dholpur:-
शराब के ठेके पर महिलाओं ने की तोड़फोड़,
दुकान में रखी दारू की बोतलों को फेंका बाहर,
सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची मौके पर,पुलिस महिलाओं से कर रही है समजाइस,
महिलाओं का आरोप ठेका यहाँ की जगह खोला जाये दूसरी जगह
मोहल्ले में ठेके से होती है परेशानी,शराबी लोग मोहल्ले में मचाते है उत्पाद,
महिलाओं का आरोप ठेके के बगल में ही स्थित है स्कूल, मैरिज होम,
शहर के भमतीपुरा मोहल्ले का है मामला,
