महावीर नगर थाना इलाके के अहिंसा सर्किल में देर रात कार सवार बदमाशों ने मामूली बात में चाकू व सरियों 2 युवको पर हमला एक कि मौत
कोटा
शहर के महावीर नगर इलाके के अंहिसा सर्किल पर गुरुवार देर रात को कार सवार बदमाशों ने सड़क पर खड़ी स्कूटी को हटाने के विवाद में 2 युवकों पर चाकू से हमला किया जिसमें एक युवक की मौत हो गयी जबकि एक घायल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद इश्तियाक अहिंसा सर्किल पर मिस्त्रीनकी दुकान लगाता है उसके साथ सुरेंद्र जाटव काम करता है।दुकान के बाहर स्कूटी खड़ी थी एक कार सवार कुछ लोगो ने स्कूटी हटाने को कहा इस बात को लेकर विवाद हुआ तो कार सवार लोगो ने दोनों पर चाकू व सरियों से हमला कर दिया। घटना में सुरेंद्र की मौत हो गयी जबकि इश्तियाक की हालत गम्भीर है उसका उपचार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।घटना की जानकारी लगते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी डिप्टी मनीष शर्मा SHO रमेश कविया महेंद्र मारू पुलिस जापते के साथ मौके पर मौजूद है। वही पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।वही मृतक के शव को मोर्चरी पर रखवाया गया है।
