बीकानेर
नोखा पुलिस व डी एस टी टीम की संयुक्त कारवाई ।एक व्यक्ति को मादक पदार्थ सहित पकड़ा।नोखा थानाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि नोखा के चुना भट्टा के पास रहने वाले आरोपी राजाराम पुत्र शंकरलाल विश्नोई के घर पर दबिश देकर 12किलो855ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित पकड़ा।आरोपी को एन डी पी एस एक्ट में गिरफ्तार कर जांच पांचू थानाधिकारी रामकेश मीणा को सौंपी है।
