बीकानेर
शहर के सदर थाना इलाके में ओवर स्पीड कई जनों के लिए जानलेवा बन गई। जानकारी मिली हैं कि देर रात करीब 1 बजे रविन्द्र रंगमंच के आगे तेज स्पीड में आ रही कार ने तांडव मचाते हुए कई वाहनों को क्षति पहुंचाई है। गनीमत रही जिस समय यह हादसा हुआ उस समय वहां कोई नहीं था।लेकिन ओवर स्पीड की इस घटना से एक कार,एक स्कूटी बुरी तरह तहस नहस हो गई। कार चालक के चोटे आई हैं।बताया जा रहा हैं कि इस कार में शराब और नॉनवेज था।फिलहाल पुलिस ने कार को जब्त कर लिया हैं और घायल चालक को पीबीएम में भर्ती करवाया हैं।
