छतरगढ़ / बीकानेर!!! जेसीबी से टक्कर मारकर गोवंश की हत्या, वीडियो वायरल — गोप्रेमियों में भारी आक्रोश
छतरगढ़ में एक दिल दहला देने वाली घटना में गोवंश को जेसीबी मशीन से टक्कर मारकर बेरहमी से मार डाला गया। इस घटना का वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि जेसीबी मशीन को जानबूझकर गोवंश की ओर मोड़ा गया और उसे टक्कर मार दी गई।
इस बर्बर कृत्य के सामने आने के बाद क्षेत्र के गोप्रेमियों महेश पड़ीहार,गणेश सुथार व अन्य और आम जनता में जबरदस्त गुस्सा देखा जा रहा है। लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है और दोषियों पर कड़ी से कड़ी सजा देने की अपील की है। जिले के विभिन्न गोसेवा संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और शनिवार को विरोध किया। उनका कहना है कि यदि जल्द ही आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो वे व्यापक आंदोलन शुरू करेंगे।
घटना के संबंध में अभी तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद मामला गंभीर होता जा रहा है। स्थानीय पुलिस द्वारा वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और घटना की तफ्तीश शुरू कर दी गई है।
जनभावनाओं का सवाल
इस घटना ने न केवल गोप्रेमियों को, बल्कि आम नागरिकों को भी झकझोर कर रख दिया है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या कानून का डर अब खत्म होता जा रहा है, जब सरेआम जेसीबी से निर्दोष जानवरों को कुचला जा रहा है? जानकारी के अनुसार गोप्रेमी थाने मे शिकायत करने के लिये पहुंच चुके हैँ!
