जोधपुर के रेंज आईजी विकास कुमार ने नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर नशे में लिप्त अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का क्रम लगातार जारी है । इसी क्रम में आज 98 कार्रवाई को अंजाम देते हुए नशे के सरगना भजनलाल और रुपा राम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । जोधपुर के रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया कि साइक्लोनर टीम ने 98 वे कार्रवाई को अंजाम देते हुए इन दोनों अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है । उन्होंने बताया कि और यहां की पूरी जनता व पुलिस ने कमर कसकर लगातार एक अलग अभियान शुरु कर चुकी है ।‌ लगातार सफलताओं को अंजाम देती जोधपुर की साइक्लोन टीम ने एक और सफलता हासिल की है ऑपरेशन रेड प्रेहरी चलकर दो बड़े कुख्यात जो लंबे समय से फरार चल रहे थे अपराधियों मे एक भजनलाल जिस पर ₹50000 का इनाम था व दूसरा रुपा राम जो तीन राज्यों का वांछित अपराधी है दोनों को नाटक के तरीके से पकड़ने में सफलता हासिल की है । मारवाड़ और मेवाड़ की धरती से नशे को जड़ मूल समाप्त करने के लिए रेंज आईजी विकास कुमार की टीम एक के बाद एक सफलता को हासिल कर रही है ‌।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *