बीकानेर की छतरगढ़ थाना पुलिस ने जमीनों पर कब्जा करने वाले 13 बदमाशों को गिरतार किया है। पुलिस ने क्षेत्र के शेरपुरा गांव में घटना को अंजाम देने से पहले ही आरोपियों को धरदबोचा है। खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला ने बताया कि शेरपुरा गांव में दो पक्षों में विवाद के चलते जमीन कब्जा करने की जानकारी मिली। पुलिस ने सूचना के आधार पर तत्परता के साथ कार्रवाई करते हुए मौके से 13 लोगों को गिरतार किया। इनमें से तीन आरोपी मंडी 465 हैड क्षेत्र में एक अपहरण मामले में वांछित चल रहे थे। पुलिस ने तीन आरोपियों को न्यायालय में पेश करते हुए तीन दिन का रिमांड लिया है तथा अन्य आरोपियों को छतरगढ़ एसडीएम के समक्ष पेश किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरोहों के कुछ सदस्य लाखूसर सोलर पॉवर प्लांट में भी चोरी में शामिल होने आशंका है। पुलिस पूछताछ के बाद ही वारदातों को खुलासा होगा। गौरतलब है कि इस गिरोह के लोग छतरगढ़ थाना क्षेत्र सहित अन्य जगह पर बेशकीमती जमीनों पर रात्रि को कब्जा करने सहित अपहरण की वारदात को अंजाम देते थे।
