शहर की गंगा शहर थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित ट्रक ने खासा नुकसान पहुंचाया। गनीमत रही की किसी प्रकार की जान माल की हानि नहीं हुई। थाना पुलिस को इतला मिली कि एक ट्रक कोचर सर्किल से गोपेश्वर बस्ती रोड घुस गया और उसने काफी विद्युत पोल तोड़ डाले। साथ ही घरों को भी नुकसान पहुंचाया हैं। जिस पर एएसआई किसनाराम विश्नोई, कानि रामनिवास , गणेश कुमार व गोपाल व चेतक के हैड कानि मुरारीलाल मय जाब्ता स्टाफ मौके पर पहुंचकर हरियाणा नंबरी ट्रक को जब्त किया और चालक नौशाद खान निवासी हाजी घोसी वाली मस्जिद के पास देवला नगली मेवात हरियाणा को पूछताछ के लिए थाने ले गए। बताया जा रहा हैं कि इस ट्रक चालक ने लापरवाही से ट्रक चलाते हुए कोचर सर्किल से बंशीधर ज्ञान प्रकाश पंप तक चार पोल तोड़ दिए। उसके बावजूद गोपेश्वर बस्ती तक काफी घरों की केवल तोड़ दी। जिस पर ट्रक ड्राइवर को गोपेश्वर बस्ती चौराहे पर काबू किया गया। ट्रक में केबल टूटने से करंट भी आ गया। पुलिस स्टाफ की सूझबूझ से केबल को दूर किया।
