बीकानेर दौर पर आए चिकित्सा शिक्षा विभाग के शासन सचिव अंबरीश कुमार ने आज पीबीएम अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने हार्ट हॉस्पिटल, सुपर स्पेशलिटी,नई बन रही मेडिसिन विंग के साथ अन्य विभागों का निरीक्षण किया और चिकित्सकों को अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर उपचार देने के निर्देश दिए। सचिन ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को निशुल्क उपचार मिले इसमें कोई भी चिकित्सा के यदि लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और अस्पताल के अधीक्षक के साथ निरीक्षण कर जहां-जहां खामियां हैं उन्हें दूर करने का प्रयास भी किया जाएगा।
बाइट – अंबरीश कुमार,सचिव।
