महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालयमे डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर में दिनांक 14 अप्रैल 2025 को बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वी जयंती का आयोजन धूम धाम से कियागया। कार्यक्रम के अध्यक्ष विश्वविद्यालय के कुलगुरु, आचार्य मनोज दीक्षित ने बाबासाहेब के द्वारा देश के विभिन्न वर्गों के उत्थान और उद्धार के लिए किए गए कार्यों पर सारगर्भित उद्बोधन दिया। उन्होंने बताया कि देश की एकता और अखंडता को बनाएँ रखने के लिए डॉ. अंबेडकर ने महत्वपूर्ण योगदान दिया और एसे संविधान का निर्माण किया जो पूरे विश्व के लिए प्रेरणा रूप है। तत्कालीन समाज में व्याप्त कुरीतियों और चुनोतियों से हतोत्साहित न होते हुए उन्होंने इन्हें अपना प्रेरणा श्रोत बनाया और स्वयं को श्रेष्ठ राजनीतिज्ञ, कानूनविज्ञ, अर्थशास्त्री और मानवतावादी के रूप में स्थापित किया। उक्त कार्यक्रम में डॉ. रामलाल परिहार, सहायक आयुक्त, राज्य कर विभाग, राजस्थान सरकार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। डॉ. परिहार ने बाबासाहेब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए, हिन्दू समाज में व्याप्त कुरीतियों के उन्मूलन एवं महिला, दलितों और पिछड़ों के उत्थान के लिए किए गए महत्वपूर्ण कार्यों का उल्लेख किया। डॉ. परिहार ने बताया कि बाबासाहेब के विलक्षण व्यक्तित्व के पीछे उनके द्वारा प्राप्त उच्च शिक्षा जो उन्होंने कोलम्बिया विश्वविद्यालय अमेरिका, लंदन स्कूल ऑफ इक्नोमिक्स तथा ग्रेज़ इन्न, लंदन से अर्जित की, का विशिष्ट योगदान रहा। उन्होंने डॉ. अंबेडकर की जीवनी के महत्वपूर्ण पहलुओं को भी छुआ जिन्होंने उन्हें विश्वस्तरीय ख्यातिप्राप्त शख्शियत बनाया। बाबासाहेब ने शोषण के खिलाफ संघर्ष के लिए शिक्षा को सबसे बड़ा हथियार बनाया और समाज से आह्वान किया कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक श्री अरविंद बिशनोईजी ने अपने उच्बोदन में बाबासाहेब के जन्म से लेकर उनके परिनिर्वाण तक के सफर को बड़े ही सरल सबदों में श्रोताओं के समक्ष रखा। आपने तत्कालीन सामाजिक परिवेश मे व्याप्त विषमताओं का विशेष रूप से जिक्र किया और समाज से आह्वान किया कि समाज में व्याप्त भेद भाव और उंच-नीच की भावना को खत्म करके ही हम वास्तविक रूप से विकसित भारत का लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रभूदान चारण द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के संयोजक एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर सेंटर फॉर मार्जिनलाइज्ड सोसाइटीज़ के निदेशक डॉ. गौतम कुमार मेघवंशी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में प्रो. अनिल कुमार छंगानी, प्रो. राजाराम चोयल, डॉ. अनिल कुमार दुलार, डॉ. बिठ्ठल बिस्सा डॉ. अभिषेक वशीष्ठ, डॉसीमा शर्मा, डॉ संतोष शेखावत, डॉ प्रगति सोबती, डोंगिरिराज हर्ष, डॉ प्रकाश सारण, डॉ सुरेन्द्र गोदारा तथा अन्य शेक्षणिक और अशैक्षणिक कार्मिकगण एवं विभिन्न महाविद्यालयों और बीकानेर शहर के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
