देशनोक में एक महीने पहले हुए सड़क हादसे में मृत 6 भाइयों की मौत के बाद उनके आश्रितों को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए देशनोक पुल हादसा संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे धरने को लेकर पत्रकार वार्ता का आयोजन कर चेतावनी दी है कि अगर रविवार तक इनको न्याय नहीं मिला तो सोमवार को बीकानेर बंद किया जाएगा और मंगलवार को विशाल प्रदर्शन होगा। पूर्व मंत्री गोविन्द राम मेघवाल ने कहा कि मुकदमा दर्ज होने के बाद भी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और न ही पीडि़त परिवार को कोई आर्थिक मदद की गई है। जो मृतक है उनके परिवारों को आर्थिक सहायता के लिए कई पत्र दिए गए मगर सरकार ने अनसुनी की। यही वजह है कि धरने पर एक साथ इतने लोग जुटे। उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत राज में 50 लाख रुपए और एक को नौकरी दी जाती थी। ये सरकार संवेदनहीन है। ये कोई नहीं मांग नहीं है। ऐसी बड़ी दुर्घटनाओं में सरकार तत्काल राहत प्रदान करती आई है। जब तक मांगे नहीं मानी जाती तब तक संघर्ष जारी रहेगा। इस दौरान पूर्व मंत्री महेन्द्र गहलोत और रामनिवास कूकणा भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *