श्रीगंगानगर
अनूपगढ़ पुलिस ने मेडिकल नशे को लेकर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 32000 नशे की गोलियां बरामद की
एंकर–पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर के निर्देशानुसार नशे को लेकर पुलिस द्वारा कार्रवाई का नशा तस्करों पर लगाम लगाई जा रही है। अनूपगढ़ पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए दो मेडिकल नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है दोनों आरोपियों से कुल 32000 नशीली गोलियां बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि संदीप सिंह पुत्र दर्शन सिंह रामदासिया निवासी वार्ड नम्बर 19 अनूपगढ व गौरव कुमार पुत्र जयकिशन सिंधी निवासी वार्ड नम्बर 27 अनूपगढ को
गिरफ्तार कर इनके कब्जे से प्रेगाबालिन 300 mg के 18000 व टेम्पेटाडोल 100 mg टैबलेट कुल 14000 बरामद की है । पुलिस ने यह कार्रवाई न 911 पर 87 जीबी के पास की है। पुलिस आरोपियों से नशे कैसे नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है।
बाइट –थाना प्रभारी ईश्वर जांगिड़ पुलिस थाना अनूपगढ़
नोट समाचार के साथ लगाने के लिए विजुअल भेजें है
