महावीर नगर थाना क्षेत्र में अहिंसा सर्किल पर बेरहमी से युवक की चाकू मार कर हत्या करने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
कोटा
10 अप्रैल की रात्रि को अहिंसा सर्किल पर बेरहमी से युवक की चाकू गप कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पुलिस अधीक्षक अमृता दुल्हन ने महावीर नगर थाने पर गुरुवार दोपहर पर 1: 15 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करते हुए बताया कि 10 अप्रेल को पार्किंग विवाद में सुरेंद्र जाटव की हत्या की गई थी इस घटना में फरार 4 आरोपियों को आज गिरफ्तार किया गया है।दुहन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में राहुल हाड़ा,आर्यन हाड़ा,कृष्णा राठौर,मोहित जैन शामिल है इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन आरोपियों केलिए पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक टीमे बनाकर मध्यप्रदेश महाराष्ट्र व अन्य स्थानों पर भेजी ओर आखिरकार कामयाबी हाथ लगी पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। एक आरोपी मोहित जैन पर कई थानों में आपराधिक मुकदमे चल रहे है।
