बीकानेर
बी ब्लॉक कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का पुतला फूंका
बीकानेर, बी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पश्चिम विधानसभा के अध्यक्ष सुमित वल्ल्भ कोचर ने बताया कि
केन्द्र सरकार द्वारा राजनीतिक विद्वेष के कारण सत्ता का दुरुपयोग कर लोकतांत्रिक मूल्यों को ताक पर रखकर विपक्ष की आवाज़ को दबाने के लिए यूपीए चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के विरुद्ध मनमाने तरीके से राजनीतिक प्रतिशोध के कारण ईडी द्वारा चार्जशीट दाखिल की गई इसके विरोध में आज गोगागेट सर्किल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाया। आज के विरोध प्रदर्शन में शहर सचिव मनोज चौधरी,PCC के प्रदेश महासचिव SMD जयदीपसिंह जावा, जितेन्द्र नायक भूदान बोर्ड सदस्य, मनोज नायक पार्षद, रामनाथ आचार्य, पन्नाराम, मण्डल अध्य्क्ष बलराम नायक, लक्ष्मण व्यास, मुकेश जोशी, वरिष्ठ कांग्रेस के जयकिशन गहलोत, सुमित जोशी, हँसराज बिश्नोई, मो सलीम भाटी, गुलाब सोनी, दुर्गादत्त गहलोत, राजवीर नायक, विजय खत्री, मयंक व्यास, धुव व्यास, राजेश व्यास, एडवोकेट मनोज, जमाल गुजर, कैलाश गहलोत, योगेश जैन, कार्तिक कोचर, वैभव महनोत, जिनेश कोचर सहित अन्य शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *