सिरोही में फोरलेन पर ट्रक के केबिन में भीषण आग, चालक-हेल्पर ने कूदकर बचाई जान, पुलिस खुलवाया जाम खुलवाया
सिरोही। सिरोही जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन पर टनल के पास एक ट्रक के केबिन में भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि ट्रक के केबिन और उसमें भरे कट्टे पूरी तरह जलकर खाक हो गए। गनीमत रही कि चालक और हेल्पर ने समय रहते ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया और हाईवे पर करीब 2 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आग़ चपेट में आए ट्रक को हटवाकर तुरंत जाम खुलवाया।
टनल पार करते ही लगी आग
कोतवाली थाना प्रभारी सीआई दलपत सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक में जैतारण से चूना भरकर गुजरात के लिए रवाना हुआ था। जैसे ही ट्रक ने बाहरी घाटा टनल पार की और करीब 100 मीटर आगे बढ़ा, अचानक ट्रक के केबिन में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। तेज गर्मी और तकनीकी खराबी के चलते आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया।
कूदकर बचाई जान, राहगीरों से मांगी मदद
आग लगते ही चालक और हेल्पर ने साहस और सतर्कता दिखाते हुए ट्रक से कूदकर जान बचाई। दोनों ने मौके पर मौजूद लोगों से मदद ली। उसी समय कोतवाली थाने का एक कॉन्स्टेबल, जो सिविल ड्रेस में गश्त कर रहा था, तुरंत हरकत में आया और अग्निशमन विभाग व पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया।
7 मिनट में पहुंची फायर ब्रिगेड, पाया आग पर काबू
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मात्र 7 मिनट में मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सबसे पहले ट्रक के केबिन में लगी आग पर काबू पाया, फिर उसमें भरे चूने के कट्टों में लगी आग को भी बुझाया। अगर समय पर कार्रवाई नहीं होती, तो आग हाईवे पर दूसरे वाहनों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी।
टनल के पास जाम, यातायात हुआ प्रभावित
आगजनी की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पिंडवाड़ा की ओर जाने वाले मार्ग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया। इससे ट्रैफिक रुक गया और सारनेश्वरजी पुलिया तक करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इस दौरान सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन हाईवे पर फंसे रहे और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने तुरंत आग की चपेट में आए ट्रक को हटवा कर जाम खुलवाया।
पुलिस और फायर ब्रिगेड की तत्परता से टला बड़ा हादसा
पुलिस और अग्निशमन विभाग की संयुक्त मुस्तैदी से इस हादसे पर समय रहते नियंत्रण पाया गया। हालांकि ट्रक और उसमें लदा माल पूरी तरह जलकर राख हो गया, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई, जो राहत की बात रही। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और आग लगने के सटीक कारणों की जांच के लिए तकनीकी और टीम को बुलाया गया है। प्रथम दृष्टया यह तकनीकी खराबी और शॉर्ट सर्किट का मामला माना जा रहा है।
