बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र में गुरुवार रात मारपीट में घायल महिला की मौत होने के बाद शनिवार को मृतका के परिजनों ने मोर्चरी के आगे धरना दिया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि मृतका के आश्रितों को आर्थिक मदद देने के साथ साथ एक जने को संविदा पर नौकरी दी जाएं। परिजनों कहा कि उनकी मांग है कि मृतका के हत्यारों को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती वह शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। हालांकि इस अवसर पर प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ आन्दोलनकारियों की वार्ता भी हुई। जिसमें कुछ मांगों पर सकारात्मक बातचीत हुई। गौरतबल रहे कि गुरूवार रात को अशोक नगर में एक महिला लक्ष्मी नायक के घर पर कुछ अज्ञात हमलावर घुस गये और उन्होंने धारदार हथियारों से हमला बोलते हुए पांच लाख रूपये की मांग की।