बीकानेर में आज कांग्रेस नेताओ ने राहुल गांधी व सोनिया गांधी पर ईडी की कारवाई के विरोध में कोटगेट पर प्रदर्शन किया और गृहमंत्री का पुतला फुका।
ए एवं बी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पूर्व विधानसभा की और से आयोजित इस प्रदर्शन में पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल, शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। पूर्व मंत्री मेघवाल ने कहाकि केंद्र सरकार राजनीतिक विद्वेष के कारण सत्ता का दुरुपयोग कर लोकतांत्रिक मूल्यों को ताक पर रखकर विपक्ष की आवाज़ को दबाने का काम कर रही है। जिसे कांग्रेस के सिपाही कभी बर्दास्त नहीं करेंगे।
