भाजपा नेताओ और पुलिस के बीच तकरार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। लगातार दूसरे दिन भी भाजपा कार्यकर्ता और पुलिस में बहस और मारपीट के आरोप का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें बीछवाल थाना पुलिस द्वारा एक भाजपा कार्यकर्ता के साथ मारपीट करने का आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहा है। इस वीडियो में एक युवक सिपाही पर उसके साथ मारपीट करने और उसके साथी के कपड़े फाड़ने की बात कहता नजर आ रहा है। वही सिपाही द्वारा शराब पीकर गाड़ी चलाने की बात कहीं जा रही है।इसको लेकर दोनों में देर रात खासी देर बहस हुई।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गौर तलब रहे कि शुक्रवार रात को भी भाजपा नेता भगवान सिंह मेड़तिया और पुलिस के बीच तकरार हुई थी और शनिवार रात को भी भाजपा कार्यकर्ता और पुलिस के बीच तनातनी हो गई।