बीकानेर। देशनोक पुल के पास एक दुघर्टना में मारे गए रिश्ते के 6 भाइयों के परिवारों को आर्थिक सहायता दिलाने का आंदोलन तेज हो रहा है। जिसके चलते 21 जनों के क्रमिक अनशन शुरू किया है। धरने पर पूर्व मंत्री महेन्द्र गहलोत ने कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। पिछले एक माह से दुर्घटना के पीडि़त आर्थिक सहायता की आस लगाएं बैठे है। लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है। परिवारों का भरण-पोषण मुश्किल हो गया। सरकार के आकाओं में थोड़ी भी संवेदना नहीं बची। इन गरीबों को हक दिलाने के लिए मृतकों के परिवारों को भयंकर लू में अपने हक के लिए जूझना पड़ रहा है। गहलोत ने कहा कि 21 को बीकानेर बंद और 22 को कलेक्ट्रेट का घेराव करने की तैयारी है।गहलोत ने कहा कि आंदोलन गरीबों के साथ न्याय होने के बाद ही हटेगा चाहे कितने ही दिन धरना चले।