बीकानेर के देशनोक ओवरब्रिज हादसे के नोखा के पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आज संघर्ष समिति ने बीकानेर,नोखा व कोलायत में बंद करवाया। सुबह से समिति के लोग सड़कों पर निकले और बाजार को बंद करवाया। पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल, केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत व रामनिवास कूकणा के नेतृत्व में कार्यकर्ता ने कोटगेट से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली और सरकार व प्रशासन पर सुनवाई नही करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहाकि पिछले 7 दिन से हम गांधीवादी तरीके से पीड़ितों को सहायता की मांग कर रहे है लेकिन सरकार और प्रशासन सुनवाई नही कर रहा है। कल सभी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट को जाम करेगे ओर सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने सभी व्यापारियों को बंद को समर्थन देने के लिए आभार जताया।