बीकानेर। जिले के नाल थानान्तर्गत एक बस में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि बीकानेर से अमरपुरा जा रही निजी बस के इंजन में कोडमदेसर के पास अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। गनीमत रही कि आग लगने से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। बस में बैठे यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए।
