बीकानेर
भारत स्काउट गाइड ने मनाया विश्व पृथ्वी दिवस
250 फीट पेंटिंग बनाई, पृथ्वी बचाने के लिए किया जागरूक

बीकानेर 22 अप्रैल 2025। विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बीकानेर के तत्वावधान में नेशनल ग्रीन कोर योजनान्तर्गत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। गांधी पार्क बीकानेर के मुख्य द्वार के सामने स्काउट गाइड रोवर रेंजर ने 250 फीट बड़ी पेंटिंग बनाकर आम राहगीरों का ध्यान आकर्षित किया। सी.ओ स्काउट जसवंतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर हमारी शक्ति, हमारी पृथ्वी की थीम पर इस पेंटिंग का निर्माण किया गया है । स्काउट मास्टर व चित्रकार श्रीवल्लभ पुरोहित, गोपी प्रजापत, अर्जुन सिंह भाटी, स्काउट सहायक महेश कुमार शर्मा के सहयोग से राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर, राजकीय मांगीलाल बागड़ी महाविद्यालय नोखा, स्वामी विवेकानंद प्रोफेशनल स्टडीज सिंथल, धीमन ओपन रोवर क्रू बीकानेर के रोवर रेंजर ने इस पेंटिंग को मूर्त रुप दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहायक राज्य संगठन आयुक्त रामजस लिखाला ने कहा कि पृथ्वी के संरक्षण के लिए प्रकृति को सहेज के रखने की महती आवश्यकता है । धरती के प्राकृतिक स्वरूप का अनावश्यक दोहन न करें , बल्कि इसके अधिक संवर्धन हेतु अधिकाधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। लिखाला ने बीकानेर जिले में ग्रीष्मकाल के दौरान पक्षियों हेतु पानी के परिंडे लगाकर अभियान को प्रारंभ किया तथा सभी स्काउट गाइड सदस्यों से आह्वान किया कि बीकानेर जिले में अधिक से अधिक परिंडे लगाकर मुख प्राणियों के लिए पानी की व्यवस्था कर पुनीत कार्य में सहयोग करें। बीकानेर जिले के 11 स्थानीय संघ के माध्यम से 45000 स्काउट गाइड इस अभियान को सार्थक बनाएंगे।
जसवंतसिंह राजपुरोहित
सी ओ स्काउट बीकानेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *