बीकानेर
शहर की सदर थाना इलाका स्थित रानीसर बास रोड पर शराब का ठेका खोलने के विरोध में वार्ड वासियों ने हंगामा मचा दिया। इस दौरान सदर पुलिस मौके पर पहुंची।जिस पर वहां खड़ी महिलाएं उलझ गई। इन लोगों का कहना है कि इस शराब की ठेके के कारण आम जन को परेशानी हो रही है। आदतन शराबी यहां उत्पाद मचाते हैं और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाएं करते हैं। ऐसे में यहां से निकलना भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक इस ठेके को नहीं हटाया जाता तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। पूर्व पार्षद अनूप गहलोत ने बताया कि इसकी शिकायत आबकारी विभाग को करने के बाद भी अब तक किसी प्रकार का कोई असर अधिकारियों पर नहीं पड़ा है।
