शहर में चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन किसी न किसी थाना क्षेत्र में चोर पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला नया शहर थाना क्षेत्र का है जहां एक घर के आगे से युवक साइकिल चुराकर ले गया है। बताया जा रहा है कि जुगल भवन के पास बेनीसर बारी से डॉक्टर दिनेश सेवग के मकान के आगे से एक अज्ञात जना उनके लड़के रौनक की साइकिल चुरा ले गया। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। लगातार बढ़ रही इस प्रकार की चोरियों के चलते आमजन में भय का माहौल बना हुआ है। घटना मंगलवार श्याम करीब 6:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है। जिसका सीसीटीवी आज सुबह है वायरल हो रहा है।