हनुमानगढ़
अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़, रावतसर धानमंडी की दुकानों से चोरी
अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार; 3 राज्यों से कनेक्शन
हनुमानगढ़ के रावतसर से हैं जहां धानमंडी की दुकानों से हुई चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के तीन और सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। रावतसर थाना प्रभारी रामचंद्र कस्वां ने बताया कि 18 फरवरी को दुकानदार भैरूराम और रायसिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 17 फरवरी की रात को उनकी दुकानों में चोरी हुई थी। पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देश पर एएसआई रामपाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी जांच और मुखबिरों की मदद से आरोपियों का पता लगाया। पुलिस ने हरियाणा के फतेहाबाद से अनिल कुमार उर्फ चिकना और राहुल उर्फ बच्ची को गिरफ्तार किया। पंजाब के संगरूर से सरवन उर्फ गोलू को पकड़ा गया। इससे पहले फतेहाबाद के सुनील कुमार और संगरूर के आकाशदीप को गिरफ्तार किया जा चुका था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। चोरी का सामान बरामद करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही गिरोह की अन्य वारदातों की जानकारी जुटाई जा रही है। कार्रवाई में एएसआई रामपाल, कॉन्स्टेबल महेश कुमार, सुभाष, दीवान सिंह और लालचंद की टीम शामिल रही