केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का फूका पुतला
देशनोक ओवर ब्रिज सड़क हादसे में छह जनों की मौत के मामले में किसी भी मृतक परिजन को मुआवजा नहीं मिलने के विरोध में चल रहे आन्दोलन के तहत आन्दोलनकारियों ने शाम को केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का पुतला फूंककर विरोध जताया। विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों का कहना था कि केन्द्रीय मंत्री थोथी वाही वाही लूटने के लिये सैन समाज को बहका रहे है कि उन्होंने सीएम से बात की है। जबकि उनके कहने के बाद भी पीडि़त परिवारों को आर्थिक मदद नहीं मिलना केन्द्रीय मंत्री की कमजोरी को दर्शाता है। इस मौके पर पूर्व मंत्री गोविन्दराम मेघवाल,महेन्द्र गहलोत,रामनिवास कूकणा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *