पहलगाम में हुएं आतंकी हमले के विरोध एबीवीपी ने हाइवे पर टायर जलाकर विरोध व कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर महानगर द्वारा कल कश्मीर के पहलगाम के अंदर हुए निर्मम आतंकी हमले के विरोध में राजकीय डूंगर महाविद्यालय के बाहर हाइवे पर टायर जलाकर किया विरोध प्रदर्शन,साथ हमले में 27 निर्दोष नागरिकों की जान गई उनके लिए कैंडल मार्च निकाल कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की । , एबीवीपी बीकानेर महानगर मंत्री मेहुल शर्मा ने बताया की इस प्रकार की निर्मम घटना पूरे देश के हृदय पर घाव के रूप में लगी है कश्मीर के अन्दर पर्यटकों की जाती धर्म पूछ पूछ उनकी हत्या की गई , इन आतंकियों के खिलाफ भारत सरकार कठोर कदम उठाने की जरूरत है उनकी जड़ों से खत्म करने का काम सरकार को करना चाहिए,ताकि भविष्य में इस प्रकार घटना ना हो ,इस प्रदर्शन व कैंडल मार्च में जोधपुर प्रांत सहमंत्री पूनम मेड़तिया,विभाग संयोजक मोहित जाजड़ा , छात्र नेता राकेश गोदारा, रेवंत सिंह, इकाई अध्यक्ष दिनेश चौधरी, राघव सिरोलिया ,छाया पांडे , वेदांत,केशव आचार्य ,तन्मय आचार्य ,सुदामा बिश्नोई,वैभव आचार्य , योगेन्द्र सिंह,देव कुमावत ,मोहित सिंह,सत्यपाल सिंह,कपिल बिश्नोई सहित एबीवीपी के कई कार्यकर्ता मौजुद रहे ।
