झालावाड़, राजस्थान
झालावाड़ जिले के डग में युवक की गोली मारकर हत्या मामला,मृतक युवक शम्भू सिंह के शव का सुबह मेडिकल बोर्ड से किया गया पोस्टमार्टम, रात्रि को आक्रोशित ग्रामीणों ने कई दुकानों को लगादी थी आग,दमकलकर्मी सुबह तक आग को बुझाते आये नजर,
सुबह कस्बे के नही खुले बाजार, तनाव को देखते हुए ADGP विशाल बंसल सहित IG कोटा रेंज एंव संभागीय आयुक्त,SP ओर कलक्टर मोके पर मौजूद, क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बन्द,
क्षेत्र में ड्रोन से रखी जारही है नजर,
हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी रेहान को किया गिरफ्तार।
फिलहाल कस्बे में तनावपूर्ण शान्ति,चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात।।