हनुमानगढ़
6.48 ग्राम हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, बिना नंबर की बाइक से करता था सप्लाई, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
हनुमानगढ़ से हैं जहां जिले में नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई में एक बड़ी सफलता मिली है। रावतसर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक तस्कर को 6 ग्राम 48 मिलीग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रावतसर के वार्ड नंबर 3 निवासी सुरेंद्र कुमार उर्फ गोगा उर्फ गोगिया (27) के रूप में हुई है। आरोपी बिना नंबर की टीवीएस स्टार बाइक से हेरोइन की सप्लाई करता था। पुलिस के अनुसार आरोपी अनिल झिझा और सिद्धार्थ झिझा के लिए कस्बा रावतसर में हेरोइन की सप्लाई का काम करता था। इससे पहले भी इसके खिलाफ पुलिस थाना रावतसर में मामला दर्ज है। तब से वह गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज किया है। थानाधिकारी रामचंद्र कस्वां के नेतृत्व में मामले की जांच जारी है। गिरफ्तारी में उप-निरीक्षक इमीचंद और उनकी टीम की अहम भूमिका रही।