डीडवाना : कार में अचानक लगी आग
आग से कार जलकर हुई खाक
आग से कार सवार व्यक्ति की हुई मौत
प्रभुराम मेघवाल के रूप में हुई मृतक की पहचान
लाडनूं उपखंड क्षेत्र के बल्दु-गुणपालिया के कच्चे मार्ग की है घटना
गाड़ी में आग लगने का कारण बना पहेली
आग लगने ओर चालक की मौत का नहीं हुआ खुलासा
मौके पर पहुंची लाडनूं पुलिस कर रही जांच
एंकर – डीडवाना जिले के लाडनूं उपखंड के गुणपालिया गांव के पास एक जली हुई कार और उसमें एक व्यक्ति का जला हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। जली हुई यह कार बल्दू – गुणपालिया के बीच कच्चे रास्ते पर आज सुबह जली हुई हालत में मिली और कार में एक व्यक्ति का जला हुआ शव पाया गया।
सूचना मिलते ही लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई और पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद लाडनूं पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनास्थल का मौका मुआयना किया। मृतक की पहचान बल्दू गांव निवासी प्रभु राम मेघवाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर जली हुई कार पाई गई, उससे कुछ दूरी पर ही उसका खेत मौजूद है। बताया जा रहा है कि मृतक प्रभु राम कार के अंदर सीट पर सोई हुई मुद्रा में था और उसका लगभग 75% शरीर जल चुका था। घटना शनिवार रात्रि की बताई जा रही है। आज सुबह आसपास के लोगों ने कार को जलते हुए देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी।
हालांकि कार कैसे जली और प्रभु राम की मौत कैसे हुई? इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है। प्रभावी जांच के लिए पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया है। एफएसएल की जांच के बाद शव को कार से निकला जाकर उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए डीडवाना एसपी हनुमान प्रसाद मीणा, लाडनूं उप अधीक्षक विक्की नागपाल, थानाधिकारी महीराम बिश्नोई भी मौके पर पहुंचे और मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुटे हैं।