पाली
मारवाड़ जंक्शन के सवराड गाव रूप रजत शिव गौशाला के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार,
तेजगति से कार मवेशी को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
2 पलटी खाकर कर कार गिरी सड़क के पाया खाई में,
कार में सवार चालक को आई हल्की चोटे
राहगीरों ने कार में सवार चालक को निकाला बाहर
गनिमत रही कि नही हुई कोई जनहानि ,
सवराड से सोजत रोड सड़क मार्ग पर हुआ हादसा ,
राहगिरो ने सोजत रोड पुलिस को दी सूचना,
सूचना से सोजत रोड थाना पुलिस पहुंची घटनास्थल,
कार चालक पुलिस को आता देख कार छोड़कर हुआ फरार