बीकानेर। पहलगाम में दिवगंत आत्माओं की शांति के लिय सर्व समाज,भूतपूर्व सैनिक, स्काउट गाइड, की ओर से शहीद स्मारक से कलेक्ट्रेट तक कैंडल मार्च का आयोजन किया इससे पहले शहिद स्मारक पर पुष्पांजलि कर पहलगाम में दिवगंत हुई आत्माओं की शांति के लिये प्रार्थना की गई। साथ ही भारतीय सेनाओं को बल मिले, एक हिन्दु समाज की रचना हो तथा इस प्रकार की घटनाओं से लडऩे की ताकत समूचे भारत को मिले।