भारतीय भवन निर्माण मजदूर संघ का स्वर्ण जयंती मजदूर सम्मेलन सम्पन्न।

आज दिनांक 27.04.2025 को नव मनोनीत जिला महामंत्री दीपक चतुर्वेदी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भारतीय मजदूर संघ की औद्योगिक इकाई भारतीय भवन निर्माण मजदूर संघ का स्वर्ण जयंती मजदूर सम्मेलन भारत माता भगवान विश्वकर्मा दातोपंत ठेंगड़ी जी के तेलीय चित्रों पर पुष्प अर्पण के साथ सुबह 11:00 बजे धरणीधर रंगमंच बीकानेर पर अनूप प्रजापत कि अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए बोर्ड के सदस्य एवं भामसं के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरीशंकर व्यास ने कहा कि पात्र व्यक्ति तक लाभ पहुंचना हमारी सतर्कता से ही संभव है व्यास ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुवे भुखमरी मिटाने के लिये बने अधिनियम को सरकार की दया पर बना नियम बताया उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा का मतलब हर भूखे व्यक्ति को प्रतिदिन भोजन करना है न की सालों साल चयन करना ही नहीं और भूख के लिए तड़पाना नहीं है। सम्मेलन को संयुक्त श्रम आयुक्त प्रदीप यादव ने संबोधित करते हुवे कहा कि योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति को आवश्यक रूप से लेना चाहिए समारोह के उद्घाटन कर्ता हनुमान राव ने संगठन की रीति नीति पर प्रकाश डाला और कहां कि भारतीय मजदूर संघ एक वैचारिक संगठन इसके साथ जुड़कर शक्ति का परिचय देना चाहिए सम्मेलन को का. अध्यक्ष शिवदत्त गौड़ ने संबोधित करते हुवे बताया कि निर्माण मजदूर जो पात्र है वहीं पंजीयन हो अपात्र लोगो को व्यवस्था से दूर रखने के लिए हमें एकत्र आना होगा।सम्मेलन में 7 प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें में 6 योजना से संबंधित और 1 संगठन से संबंधित सर्व सहमति से पारित हुआ।

सम्मेलन को सीटू के नेता मूलचंद खत्री रामस्वरूप हर्ष जितेंद्र कुमार पासी शिवकुमार कच्छावा ने शुभकामनाएं दीं इस अवसर पर जिला कार्यकारणी का निर्वाचन भी करवाया गया जिसमें जिला अध्यक्ष पद पर नत्थू राम सांखला का अध्यक्ष धूढा राम सांखला अनूप प्रजापत, कैलाश सुथार गिराज रतन किराडू महामंत्री दीपक चतुर्वेदी संयुक्त महामंत्री चांद रतन गहलोत एवं मंत्री इंद्र चंद सुथार आदित्य स्वामी महावीर प्रजापत कोषाध्यक्ष राजेंद्र मीणा एवं कन्हैया लाल सोलंकी को संगठन मंत्री निर्वाचित घोषित किया गया।

सम्मेलन का संचालन भारतीय मजदूर संघ बीकानेर के जिला मंत्री दीपक चतुर्वेदी ने किया एवं आभार शिव कुमार व्यास ने प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *