सिरोही
अवैध पिस्तौल के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो डाली: माउंट आबू पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा
सिरोही
राजस्थान के एक मात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू पुलिस ने इंस्टाग्राम पर अवैध पिस्तौल के साथ फोटो अपलोड करने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी मान सिंह उम्र (25) और किशन राणा उम्र (19) को रेवदर कोर्ट में पेश किया गया, उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। 26 अप्रैल को किशन राणा ने इंस्टाग्राम पर पिस्तौल और मैगजीन के साथ फोटो अपलोड की थी। पुलिस ने मुखबिर की मदद से आरोपियों का पता लगाया और दोनों को आरटीडीसी की ओर जाते समय पकड़ा। तलाशी के दौरान मान सिंह के पास से एक पिस्टल व एक मैगजीन बरामद हुई। पूछताछ में किशन राणा ने बताया कि उसने मान सिंह की पिस्तौल से फोटो खिंचवाई थी। पुलिस टीम ने मान सिंह से पिस्तौल / मैगजीन के लाइसेंस के बारे पूछा तो उसके पास कोई लाइसेंस नहीं मिला। पुलिस ने दोनों आरोपियों मान सिंह पुत्र नरसिंह, निवासी नोगावा जिला प्रतापगढ़ हाल निवासी अंबेडकर कॉलोनी और किशन राणा पुत्र चुनीलाल, निवासी शंकरमठ को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 और 5/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपी माउंट में मजदूरी का काम करते हैं। कार्रवाई में थाना अधिकारी प्रदीप डांगा के नेतृत्व में एएसआई राजाराम, कॉन्स्टेबल सहीराम, चन्द्र सिंह और ओमाराम की अहम भूमिका रही। पुलिस पूरे मामले कि जांच में जुट गई आखिर यह अवैध रूप सें पिस्तौल कहां सें आई।