बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, इंडियन सोसाइटी ऑफ हाइपरटेंशन तथा इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी सहित विभिन्न संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में उच्च रक्तचाप,हाइपरटेंशन तथा ह्रदय की धड़कन की अनियमितता से संबंधित रोगों की जांच के लिए पीबीएम अस्पताल के मेडिसिन विभाग के आउटडोर के पास नि:शुल्क शिविर शुरू किया गया। जो करीब एक माह तक चलेगा। इस दौरान पहले दिन सौ से ज्यादा मरीजों और उनके साथ आने वाले लोगों की भी जांच की गई। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ बी के गुप्ता ने बताया कि इस प्रकार का शिविर लगाने का उद्देश्य आमजन में उच्च रक्तचाप,हाइपरटेंशन के प्रति जागरूकता लाना है। ताकि लोग जागरूक होकर उच्च रक्तचाप,हाइपरटेंशन का इलाज करवावें और सावधानी बरतते हुए इससे होने वाले अन्य दुष्प्रभावों से बच सके।
