बीकानेर। श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी देने की मांग को लेकर एटक की ओर से आज जिला कलक्टर कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि न्यूनतम निर्धारित किया जा रहा है। उसे सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के आधार पर तय किया जाएं। कॉ अविनाश व्यास ने बताया कि प्रदेश में 2 करोड़ लोग न्यूनतम मजदूरी पर जीवन यापन कर रहे है। उनको दस हजार से कम दैनिक मजदूरी मिल रही है। जिससे उनका पारिवारिक पालन पोषण नहीं हो रहा है। ज्ञापन में केन्द्र व राज्य सरकार से आग्रह किया गया है कि श्रम सलाहाकार की उपसमिति बनाकर,सुप्रीम कोर्ट के निर्णय और 15 वें श्रम सम्मेलन के मापदंडों के आधार पर श्रम मजदूरी तय की जावें।
