बीकानेर से बड़ी खबर: भारत-पाक तनाव के बीच कल होगी मॉक ड्रिल, कलेक्टर-SP ने लिया जायजा
बीकानेर, 6 मई — भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र पूरे देश में 54 साल बाद पहली बार सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है। बीकानेर में भी यह अभ्यास कल होगा। इसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह सतर्क है।
आज कलेक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने संयुक्त रूप से सिविल डिफेंस कार्यालय और मॉक ड्रिल की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मॉक ड्रिल के दौरान बजने वाले सायरनों, सुरक्षा उपायों और आमजन को दी जाने वाली जानकारी की व्यवस्था का निरीक्षण किया।
कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि, “केंद्रीय गृह मंत्रालय से जो भी दिशा-निर्देश प्राप्त होंगे, उनकी पूर्ण पालना की जाएगी।” वहीं एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने कहा, “हमारी सभी तैयारियां पूरी हैं, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए फोर्स और संसाधन मुस्तैद हैं।”
गौरतलब है कि इससे पहले देश में 1971 के भारत-पाक युद्ध के समय एयर डिफेंस ड्रिल की गई थी। अब 54 साल बाद फिर से इस तरह की राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल की जा रही है।
बीकानेर में कल होने वाली मॉक ड्रिल के दौरान आमजन को भी सायरनों और घोषणाओं के जरिए सतर्क किया जाएगा। जिला प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है
बाइट,,,, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि
