केशवपुरा में युवती की हत्या भाभी ओर उसके प्रेमी ने मिलकर की पुलिस अधीक्षक दुहन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा
कोटा
शहर के महावीर नगर इलाके के केशवपुरा में कल गला रेत कर युवती की हत्या उसकी भाभी व उसके प्रेमी ने मिलकर की।पुलिस ने आरोपी नाबालिग भाभी को निरुद्ध कर उसके प्रेमी राजू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने बताया कि युवती प्रीती उर्फ पूनम की गला रेत कर हत्या कर दी थी।पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया।दुहन ने बताया कि मृतका की भाभी जो कि नाबालिग है उसका उसके गांव के राजू के साथ अवैध सम्बंध थे।जिसका उसकी ननद मृतका प्रीति उर्फ पूनम को लग गया।इसके चलते उसको रास्ते से हटाने के लिए दोनो ने प्लानिंग बनाकर मंगलवार को चाकू से गला रेत कर उसकी हत्या की। पुलिस ने आरोपी भाभी जो कि नाबालिग है उसको निरुद्ध किया है,और उसके प्रेमी राजू को गिरफ्तार किया है।पुलिस की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
बाइट पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन
