बीकानेर। रमजानुल मुबारक माह के बाद गुरूवार को ईदुलफितर उल्लासमय वातावरण में मनाया गया। ईदगाह व मस्जिदों में ईदुलफितर की विशेष नमाज अदा की गई तथा वतन में खुशहाली, प्रगति और आपसी भाईचारे की दुआ की गई। नयाशहर थाने के पास स्थित बड़ी ईदगाह में शहरकाजी शहनवाज हुसैन ने 2 रकात नमाज मय 6 तकबीर के अदा करवाई तथा बीकानेर सहित देश प्रदेश में प्रगति,आपसी भाईचारे की दुआ की। हाफिज फरमान अली ने भी तकरीर की। ईदगाह में बड़ी संख्या में शहर के विभिन्न मोहल्लों के साथ आस पास के गांवों के अकीदतमंदों ने नमाज अदा की।नयाशहर थाने में परम्परानुसार ईद स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर जिला कलक्टर नम्रता ने अपने संदेश में कहा कि 30 दिनों तक भूख प्यास को सहन करने के बाद मालिक की बड़ी मेहरबानी से ईद का खुशी का दिन आता है। खुशी के मौके पर सभी इंसानियत, आपसी भाईचारा व साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ देश प्रदेश की उन्नति के लिए दुआ करें। हाफिज फरमान अली व शहर काजी ने जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से ईद के मौके पर शांति एवं व्यवस्था की तरीफ करते हुए बीकानेर में अमन व चैन को कायम रखने और हर बुराई से सबको बचाने व नेक राह पर चलने की दुआ की। बाद में सभी ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *