बीकोनर। भारत पाक के बीच बढ़ते तनाव की स्थिति को देखते हुए सीएम भजनलाल शर्मा के निर्देश पर बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास द्वारा आज पीबीएम अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आपात स्थिति के लिये बनाएं गये नये विंग को देखा। साथ ही साथ अस्पताल में रक्त की पर्याप्त व्यवस्था,दवाओं की उपलब्धा तथा स्टाफ की सुनिश्चितता को भी जांचा। इस अवसर पर आईसीयू कक्ष को भी देखा। व्यास ने मीडिया से बातचीत में कहा कि व्यवस्था चाक चौबंद है। इसके अलावा ओर बैड की व्यवस्था भी कर रखी है। इस मौके पर पीबीएम अधीक्षक डॉ सुरेन्द्र वर्मा भी उनके साथ रहे।
