बीकानेर। भारत-पाक तनाव की स्थिति में संभाग की सबसे बड़ी अस्पताल पीबीएम में तैयार है। पत्रकारों से बातचीत में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल डॉ गुंजन सोनी ने बताया कि साथ ही टेम्परेरी वार्ड की भी व्यवस्था की है। सभी मेडिकल स्टूडेंट को आपदा की स्थिति के लिए अलर्ट किया है। इसके अलावा सभी चिकित्सक और नर्सिंग कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा है। सर्जिकल यंत्र,एनीथेसिया वगैरह सब प्रकार की व्यवस्था कर ली गई है। पास के जिलों में भी एम्बूलेंस की जरूरत पडऩे पर उन्हें सूचित कर दिया गया है। जरूरत पडऩे पर भामाशाहों की मदद से ओर भी भवनों मेेें व्यवस्था की जाएगी। इसके लिये विभागीय अधिकारियों को सतर्क व सजग रहने के निर्देश दिए गये है। वहीं सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर से सम्बद्ध पीबीएम अस्पताल के नर्सिंग ऑफिसर्स ने भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच भारतीय सेना की चिकित्सा सेवा में योगदान देने की इच्छा जताई है। नर्सिंग ऑफिसर्स ने आवश्यकता पड़ने पर बॉर्डर एरिया में ड्यूटी करने की सहमति दी है, ताकि युद्ध के दौरान घायल सैनिकों और प्रभावित लोगों को त्वरित चिकित्सा सहायता मिल सके।
.
