बीकानेर। भगवान नृसिंह चतुर्दशी आज पूजा, उपवास व धार्मिक उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर शहर के विभिन्न नृसिंह मंदिरों में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किए गए। नृसिंह मंदिरों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में नृसिंह-हिरण्यकश्यप की लीलाओं के मंचन हुए।नृसिंह चतुर्दशी पर आज सुबह से ही नृसिंह मंदिरों में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया। श्रद्धालुओं ने नृसिंह भगवान की प्रतिमा का अभिषेक किया, विशेष श्रृंगार कर पूजन किया गया। नृसिंह भगवान को विशेष व्यंजनों का भोग लगाया गया। इस अवसर पर कई भक्तों ने उपवास भी रखे।इस अवसर पर लखोटिया चौक, दुजारी गली, लालाणी व्यास चौक, डागा चौक, दम्माणी चौक, गोगागेट क्षेत्र, जस्सूसर गेट के अन्दर, नत्थूसर गेट के पास आदि क्षेत्रों में नृसिंह-हिरण्यकश्यप लीलाओं के मंचन किए गए।
नृसिंह चतुर्दशी के अवसर पर नृसिंह भगवान मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया। इस आयोजन को लेकर कई मंदिरों में पहले से ही तैयारी कर ली गई थी।
