राजस्थान में फिर बदला मौसम का मिजाज: बीकानेर सहित 30 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट, जानिए कब तक चलेगा असर
राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। शनिवार दोपहर बाद प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम अचानक बदला और तेज़ हवाओं के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग ने बीकानेर सहित 30 जिलों में आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
इन दिनों रहें सतर्क:
मौसम विभाग के मुताबिक, 11 मई को 30 जिलों और 12 मई को 27 जिलों में तेज आंधी और बारिश की संभावना है। हालांकि 13 मई से यह सिस्टम कमजोर पड़ने लगेगा और गर्मी दोबारा अपना असर दिखाना शुरू कर देगी।
इन जिलों में है खतरे का संकेत:
बीकानेर, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, चूरू और नागौर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में मेघगर्जन, वज्रपात और झोंकदार हवाओं की आशंका जताई गई है।
इन संभागों में बारिश के आसार:
जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभाग में बारिश हो सकती है। वहीं बीकानेर में शनिवार सुबह आसमान साफ था, लेकिन दोपहर बाद मौसम में बदलाव देखा गया।
तापमान का हाल:
राज्य के अधिकतर हिस्सों में रात का न्यूनतम तापमान सामान्य रहा। बीकानेर में 27.3, चूरू में 25.1, गंगानगर में 24.8 और फलोदी में 28.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। राहत की बात यह रही कि दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।
