राजस्थान डीडवाना –
कुचामन जिले के कुचामन सिटी में जमीन से अचानक निकली आग की लपटों से बच्ची झुलसी
डीडवाना –
कुचामन सिटी के पदमपुरा रोड स्थित हीरा कॉलोनी में आज 11बजे बाद एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां सड़क से निकली आग की चपेट में आने से एक बच्ची झुलस गई।
दरअसल, हीरा कॉलोनी निवासी यूसुफ कारीगर के घर के बाहर उनकी बच्ची खेल रही थी। इसी दौरान अचानक उसकी चीखने की आवाज सुनाई दी। परिजन दौड़ कर बाहर आए तो देखा कि बच्ची दर्द से कराह रही थी और उसका पैर जल चुका था।
यूसुफ ने जब आसपास देखा तो पाया कि सड़क से धुआं निकल रहा है। उन्होंने बताया कि यह देखकर उनकी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ कि जमीन से आग जैसी कोई चीज निकल रही थी। जहां से धुआं उठ रहा था, वह जगह काफी गर्म थी। एक अदृश्य आग सी लग रही थी, जो दिखाई नहीं दे रही थी। इसी वजह से बच्ची ने अनजाने में वहां पैर रख दिया और झुलस गई।
परिजन तुरंत बच्ची को कुचामन राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। इलाज के बाद बच्ची की हालत ठीक है।
फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि सड़क से आग या धुआं क्यों निकल रहा है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद किसी गैस के रिसाव की वजह से ऐसा हुआ हो। आमतौर पर सीवर पाइपलाइनों से मिथेन गैस का रिसाव हो सकता है, जो सड़क की सतह तक पहुंच कर आग पकड़ सकती है।
स्थानीय लोग इस घटना से डरे हुए हैं और प्रशासन से जांच की मांग कर रहे हैं।
एसडीएम सुनील चौधरी ने बताया कि जमीन से आग निकलने की एक सूचना मिली है इसकी जांच कराई जा रही है। जांच के बाद ही पता लग पाएगा क्या है मामला ।
