बीकानेर में फिर बदला मौसम का मिजाज: बीकानेर में तेज अंधड़ ने किया परेशान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
शहर सहित पूरा अंचल तेज अंधड़ की चपेट में आ गया है। धूल मिट्टी के साथ कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है। बता देवें मौसम विभाग ने बुधवार शाम को 5.45 बजे अलर्ट जारी किया। जिसमें श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर जिलों व आस पास के क्षेत्र में तेज अंधड़, मेघगर्जना के साथ बरसात का अलर्ट जारी किया गया। लोगों धूलभरी आंधी से परेशानी का अनुभव किया है। परंतु दिन भर की तेज गर्मी से राहत मिलने के साथ ही तापमान में गिरावट आ गई है। वहीं अभी तक अंचल में बरसात की कहीं सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
