ऑपरेशन सिंदूर का नेतृत्व करने वाली भारत की बेटी सोफिया कुरैशी को मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय साह द्वारा आतंकियों की बहन बताने पर विरोध जताते हुए युवा कांग्रेस के नेताओं ने मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री का जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर पुतला फूंक कर विरोध जताया और राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मंत्री विजय शाह के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है। कांग्रेस के युवा नेता रामनिवास कुकना की अगवाई में किए गए कि प्रदर्शन में रोष जताया कि सोफिया कुरैशी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो शौर्य दिखाया उस पर प्रत्येक भारतीय को गर्व है लेकिन मध्य प्रदेश के मंत्री द्वारा इस तरह की टिप्पणी अशोभनीय और ओछी मानसिकता का परिचायक है।
