राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर डॉ लोकेश गुप्ता जयपुर में हुए सम्मानित

बीकानेर, 16 मई। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य बीकानेर डॉ लोकेश गुप्ता को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध ने उपलब्धि के लिए डॉ गुप्ता को बधाई दी। उन्होंने बताया कि जयपुर के ओटीएस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ रवि प्रकाश माथुर ने डॉ गुप्ता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया डॉ गुप्ता को यह सम्मान राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के बेहतरीन क्रियान्वयन व मॉनिटरिंग के लिए प्रदान किया गया।

पुलिस लाइन में डेंगू के प्रति किया जागरूक
राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय दल द्वारा स्थानीय पुलिस लाइन में प्रशिक्षणरत कैडेट्स को डेंगू नियंत्रण गतिविधियों की जानकारी दी गई। डॉ राजेश धवल, सहायक मलेरिया अधिकारी अशोक व्यास तथा डाटा मैनेजर प्रदीप कुमार चौहान द्वारा मौके पर एंटी लारवा गतिविधियां कर मच्छरों को पनपने से रोकने की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस वर्ष की थीम “देखें, साफ करें, ढकेंः डेंगू को हराने के उपाय करें“ रखी गई है। डेंगू फैलाने वाला एडीज इजिप्टी मच्छर चितकब्रा दिखाई देता है और साफ पानी में पनपता है। प्रजनन रोकने से ही मच्छरों पर नियंत्रण संभव है। मौके पर ही पूरे परिसर का निरीक्षण कर विभिन्न जल स्रोतों को साफ किया गया। जिले भर में एंटी लारवा गतिविधियों तथा विभिन्न आयोजन कर डेंगू दिवस मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *