बीकानेर नगर निगम का मुख्य अधिकारी के निकम्मे पन की वजह पूरे शहर के हालत खस्ता पड़े है , वर्तमान सरकार बड़ी सौगात तौर पर योजनाएं शुरू की सरकार की मनसा शहर में विकास और जनहित के लिए प्रतिबद्ध है परन्तु निगम का मुख्य अधिकारी इतना निकम्मा है योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल रहा है जिस से सरकार की छवि धूमिल हो रही है बार बार शहर के विकास के मुद्दों को लेकर जनप्रतिनिधियौ को निगम के चक्कर लगाने पड़ रहे है बावजूद अधिकारी कांग्रेस सरकार के पूर्व में मंत्री उनके परिवार के इशारों पर काम कर रहा है , वर्तमान भाजपा सरकार जनहित के लिए तत्पर है परन्तु इन अधिकारियों द्वारा योजनाओं पर अमल नहीं लाया जा। रहा है इसके खिलाफ आने वाले दिनों बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा ,साथ ही आगामी सीएम साहब के बीकानेर दौरे पर आ रहे है प्रयास रहेगा कि प्रतिनिधि मंडल बनाकर इसके बारे अवगत करवाएंगे धन्यवाद
राकेश गोदारा
छात्र प्रतिनिधि राजकीय डूंगर महाविद्यालय
एबीवीपी बीकानेर महानगर